पटना में मेट्रो का सपना जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है. पटना मेट्रो का काम इतनी तेजी से चल रहा है की ऐसा माना जा रहा है की अगले साल से पटना में मेट्रो चलने लगेगी. मालूम हो की बिहार की राजधानी पटना में वर्तमान में दो मेट्रो कॉरिडोर पर काम चल रहा है. पहला कॉरिडोर है दानापुर कैंटोनमेंट से खेमनिचक तक का और दूसरा कॉरिडोर है पटना जंक्शन से न्यू ISBT तक का. कॉरिडोर 2 जिसे ब्लू लाइन के नाम से भी जाना जायेगा पर तेजी से काम हो रहा है और स्लैब बनाने का काम 70 फीसदी पूरा हो गया है.
साल 2025 के आखिरी तक पटना मेट्रो के ब्लू लाइन के सबसे पहले बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक मेट्रो का परिचालन शुरू होगा. यह रूट की लम्बाई लंबाई 6.63 किमी है. हालाँकि इस पुरे कॉरिडोर की लम्बाई 14 किमी है लेकिन मलाही से ISBT तक का काम अब तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इस रूट पर जिन स्टेशनों से मेट्रो गुजरेगी उनमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी शामिल हैं. इस खंड की कुल लंबाई 6.63 किलोमीटर है यह पूरा खंड एलिवेटेड होगी. पिलर का काम चल रहा है साथ ही अब पिलर पर स्लैब बैठने की तैयारी चल रही है. कॉरिडोर 2 की कुल लंबाई 14.05 किलोमीटर है. कुल बारह स्टेशन होंगे. इसमें से 8 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा.
कॉरिडोर 2 का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मोइनुल हक़ स्टेडियम , राजेंद्र नगर , और साइंस कॉलेज वाला सुरंग का काम भी ख़त्म हो चूका है. अब आगे PMCH से गाँधी मैदान तक का सुरंग तैयार किया जा रहा है.