Virat Kohli And Rohit Sharma: भारतीय टीम में वर्तमान में क्रिकेट की बादशाह भारतीय टीम के रोहित शर्मा और विराट कोहली को कहा जाता है. इन दोनों की खतरनाक जोड़ी से भारतीय टीम को इस साल जून महीने में साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भारत के नाम दर्ज हुआ है. मगर इस t20 वर्ल्ड कप की जित के ख़ुशी के बाद उसी दिन दोनों ने अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से सन्यास भी ले लिया.
वही भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया है की रोहित शर्मा और विराट कोहली को पूरी तरह कब अंतराष्ट्रीय से संन्या लेना चाहिए? हरभजन सिंह ने अपनी इस जवाब को उतर देते हुए कहा है की, “रोहित और 2 साल तक आसानी से खेल सकते हैं. जबकि विराट कोहली की फिटनेस का आपको कभी पता नहीं चलेगा, आप उन्हें पांच साल तक प्रतिस्पर्धा करते हुए देख सकते हैं. वह टीम में सबसे ज़्यादा फिट हैं.”
हरभजन सिंह को भारतीय टीम में भज्जी के नाम से भी जाना जाता है. भज्जी ने विराट की फिटनेस को लेकर आगे कहा की, ” अगर आपको विराट की फिटनेस पर बात करनी है तो किसी भी 19 वर्षीय खिलाड़ी से पूछिए. क्योकिं विराट अपनी फिटनेस से उनको भी पछाड़ दे रहे हैं. जिससे मुझे यकीन है कि अभी विराट और रोहित में बहुत क्रिकेट बाकी है. अगर वह फिट है, परफॉर्म कर रहे हैं और टीम जीत रही है, तो उन्हें आगे भी क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए.”
रोहित और विराट को टेस्ट मैच के लेकर हरभजन सिंह ने कहा, अभी “रेड बॉल क्रिकेट, में वाकई में इन दो लोगों की ज़रूरत है. लोग जितना कह रहे हैं उससे थोड़ा ज़्यादा अभी यह दोनों खेल रहे. आपको सभी फॉर्मेट में अनुभव चाहिए चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट. भले आप क्रिकेट टीम में सीनियर हैं या जूनियर. लेकिन जब तक टीम में आप फिट हैं, तो उन्हें टीम सिलेक्टर द्वारा टीम में सिलेक्ट किया जाना चाहिए.”