सावन का महिना शुरू होते ही बिहार के कोने कोने से देवघर के लिए यात्रियों को भीड़ बढ़ने लगी है. इसीलिए रेलवे ने देवघर की यात्रा करने वाले के लिए खुशखबरी दे दी है. बिहार के कोने-कोने से देवघर जाना अब और भी आसान हो गया है. रेलवे ने विशेष श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर और बांका जैसे विभिन्न स्थानों से चलकर लोगो को बाबा धाम तक पहुंचाएंगी.
रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन श्रावणी स्पेशल ट्रेनों की संख्या है 05551-05552 और इस ट्रेन का नाम है रक्सौल- देवघर. इस स्पेशल ट्रेन का संचालन रक्सौल जंक्शन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, मंकथा, क्यूल जंक्शन, अभैपुर, जमालपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, भागलपुर, बृहत हॉल्ट, बांका होते हुए देवघर तक होगा.
अगर इस ट्रेन में किराया की बात करे तो थर्ड एसी (3A) के लिए किराया 765 रुपये है. इस श्रेणी में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और आरामदायक सीटें मिलती हैं. स्लीपर क्लास (SL) का किराया 285 रुपये है. इस स्लीपर पर AC नहीं लगा होता है.
रक्सौल जंक्शन (RXL) से देवघर (DGHR) का समय सारणी
- रक्सौल में समय: रक्सौल जंक्शन (RXL) से ट्रेन सुबह 05:15 बजे प्रस्थान करती है.
- टोटल टाइम: इस ट्रेन की यात्रा अवधि 11 घंटे 30 मिनट की है.
- स्टॉप: यह ट्रेन अपने मार्ग में कुल 16 स्टॉप्स पर रुकती है.
- देवघर में समय: ट्रेन शाम 16:45 बजे देवघर (DGHR) पहुंचती है.