दोस्तों यदि कोई भी इंसान कुछ करने की ठान ले और उस काम को बेहतर ढंग और इमानदारी से करे तो वह इंसान किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल सकता है. कुछ ऐसे प्रेरणादायक कहानी है जालौन नगर के मोहल्ला भवानीराम निवासी हर्ष शुक्ला की.
बता दे कि हर्ष का चयन भाभा ऐटोमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के जगह पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक हर्ष शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन जिला के भवानीराम गाव के रहने वाले है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो हर्ष बचपन से ही पढाई लिखाई में काफी तेज रहे है.
वही इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा हाईस्कूल नगर के एमएल कॉन्वेंट स्कूल से पूरा किये. इसके बाद इन्होने अपना इंटरमीडिएट महर्षि विद्या मंदिर उरई से पूरा किये. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद हर्ष आईआईटी की पढाई के लिए लखनऊ चले गये. और वही से उन्होंने बी. टेक की पढाई भी पूरा किये.
बी. टेक की पढाई पूरा करने के बाद हर्ष चौथे साल में गेट की परीक्षा में सफलता हासिल किये. जिसके बाद उन्हें भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में इंटरव्यू के लिए बुला गया. हर्ष की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में ख़ुशी का लहर दौर गया. हर्ष अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ अपने दादा दादी को भी दिए है.