बिहार की राजधानी पटना से आसनसोल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है. यह रूट पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का एक हिस्सा है. पटना से वर्तमान में कुल 4 वन्दे भारत ट्रेन परिचालन हो रहा है. उसमे से एक नाम पटना तो आसनसोल भी आता है. अब पश्चिम बंगाल और झारखण्ड जाना आसान हो गया है. पहले इस रूट पर ट्रेन को सफ़र करने में कुल 10 घंटे से अधिक लगते थे. लेकिन वन्दे भारत के चल जाने से यह सफ़र मात्र 4 घंटे का हो गया है.
यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह वन्दे भारत ट्रेन यात्रियों को एक सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करती है. इस ट्रेन की संख्या 22348/22347 है. इस ट्रेन का नाम पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस है. यह वन्दे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित होती है. यह ट्रेन बुधवार को संचलित नहीं होती है.
वैसे तो इस रूट पर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किमी/घंटा हो सकती है. लेकिन कुछ कारणों से ट्रेन 81 किमी/घंटे की औसत गति से चलती है. बिहार की राजधानी पटना से आसनसोल पहुचने में इस ट्रेन को कुल 4 घंटे का समय लगता है.
पटना से हावड़ा के बीच यह ट्रेन कुल 7 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकती है. इनमें पटना जंक्शन, पटना साहिब, मोकामा जंक्शन, लखीसराय जंक्शन, जसीडीह जंक्शन, जामताड़ा, आसनसोल जंक्शन, दुर्गापुर और हावड़ा जंक्शन शामिल हैं. बिहार , झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के बीच आवागमन के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है.
पटना जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 08:00 बजे खुलती है. विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के बाद आसनसोल जंक्शन पर 12:15 बजे पहुंचती है. आसनसोल जंक्शन पर यह ट्रेन 3 मिनट का ठहराव लेती है और फिर अपनी यात्रा जारी रखते हुए हावड़ा जंक्शन पर समाप्त होती है.