Yamaha RX 100 एक मात्र ऐसी बाइक है जिसकी बिक्री बंद हो जाने के बाद भी इस बाइक की लोकप्रियता ख़त्म नही हुई है. सभी Yamaha RX 100 प्रसंशकों के लिए खुशखबरी आ गई है. BikeDekho पर मिली जानकारी के अनुसार Yamaha कंपनी जल्द ही Yamaha RX 100 भारत में नए इंजन के साथ लांच करने का विचार कर रही है।

आपको बता दें की साल 1996 के मार्च महीने में Yamaha RX 100 को बंद कर दिया गया था. तब से कंपनी इस शानदार बाइक का उत्पादन नहीं कर रही थी. उस वक्त के युवा इस बाइक के दीवाने थे. इसीलिए कंपनी सोच रही है की इस बाइक के इंजन में मॉडिफिकेशन करके फिर से लांच किया जाये. अभी तक यामाहा के तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Yamaha RX 100 का आने वाला नया मॉडल की विशेषताओं का वर्णन निचे किया गया है. इस शानदार बाइक को दिसंबर 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी अनुमानित कीमत दिल्ली में लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है।

नए वाले Yamaha RX 100 बाइक का इंजन 98 सीसी का होगा. Yamaha RX 100 में 11 पीएस पावर और 10.39 एनएम टॉर्क होगा। इसके ब्रेक्स ड्रम लगे होंगे. इसका टायर ट्यूब टाइप का हो सकता है.

Hero कंपनी ने इसी के टक्कर की एक और बाइक निकली है जिसका नाम Hero 2.5R Xtunt है. Yamaha RX 100 में ABS नहीं होगा. Yamaha RX 100 फ्रंट में एलईडी प्रकाशन और डिजिटल डिस्प्ले के साथ आएगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...