Monsoon in Bihar
Monsoon in Bihar

मानसून आने से पहले ही बिहार में बारिश का दौड़ शुरू हो चूका है. बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश की स्थिति बनी हुई है. 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवा चल रही है. बिहार के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में भारी कमी आई है. सूबे का औसतन तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की सम्भावना है. बीते 48 घंटे में लगभग 18 जिलों में मध्यम बारिश भी हुई है. पटना, मुजफ्फरपुर , मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, अररिया में मध्यम बारिश हुई है.

बारिश होने के बावजूद उमस वाली गर्मी से राहत नहीं मिली है. बारिश ख़त्म होने के बाद तापमान तो 36 डिग्री के आसपास होता है. लेकिन उप्तन्न हुई उमस के कारण 42 डिग्री जैसा महसूस होने लगता है. बीच-बीच में धुप निकलकर उमस को और बढ़ा देती है. ये प्री मानसून का दौड़ चल रहा है. इसमें एक फायदा यह है की बारिश होने से लू की सम्भावना अब ख़त्म हो चुकी है. लेकिन बारिश और तेज हवा के कारण ठनका गिरने की आशंका बनी रहती है.

अंदमान निकोबार से मानसून बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. उम्मीद यही की जा रही है की 28 मई से पहले पहले केरल में मानसून का आगमन हो जायेगा. फिर वहां से 14 जून के बाद बिहार में मानसून कभी भी प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग ने सबसे बड़ी ख़ुशी की खबर यह दी है की इस वर्ष मानसून की बारिश पहले से ज्यादा होगी.

सारण , सिवान , छपरा, भोजपुर, जहानाबाद , बक्सर, नालंदा शेखपुरा, पटना, भागलपुर , बांका , मधेपुरा, समस्तीपुर , किशनगंज में मध्यम बारिश के पूरी स्थिति बनी हुई ही. आइये जानते है कुछ प्रमुख जिलों के अधिकतम तापमान के बारे में :

शहरअधिकतम तापमान (डिग्री में)न्यूनतम तापमान (डिग्री में)
पटना3931
भागलपुर3729
सिवान3830
जहानाबाद3930
दरभंगा3829

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...