बजट 2024-25 में बिहार को इस बार खास प्रमुखता मिली है. बिहार के लिए चार शानदार एक्सप्रेसवे की सौगात दी गई वहीँ अब रेलवे की तरफ से खबर आ रही है की रेलवे विकास के लिए ऐतिहासिक कदम भी उठाए गए हैं. आपको मालूम हो की इस वर्ष के बजट में रेलवे डेवलपमेंट के लिए 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस राशि से बिहार समेत पुरे देश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दिया जा रहा है.

कुछ नई ट्रेन का एलान किया गया है और कुछ का अभी होना बाकि है. ख़बरों के अनुसार बिहार के गया जिला से किउल जिला के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. जानकारी के लिए यह भी बता दूँ की यह वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से देवघर और हावड़ा तक भी जाएगी. अभी तक इस ट्रेन के समय सारणी और किराया और कब से चलगी इसकी घोषणा नहीं की गई है.

सिर्फ इतना ही नहीं बिहार में रेलवे विकास के लिए आवंटित इस बड़ी राशि से पटना, दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों को रीदेवेलोप्मेंट पर भी जोर दिया गया है. इसके लिए एक टीम तैयार करके सभी स्टेशन पर निरिक्षण के लिए भेज दिया गया है.

रेलवे द्वारा अमृत भारत योजना के तहत पहले से ही बिहार के 92 स्टेशनों का विकास कार्य चालू है. अब बजट के बाद इस सभी काम में और तेजी आ गई है. कई रेल रूट पर नया पटरी बिछाने का काम भी शुरू होने वाला है. रेलवे ट्रैकों का दोहरीकरण किया जाएगा और पटना में लोकल ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ वंदे भारत ट्रेन के लिए हार्डिंग पार्क स्टेशन का निर्माण भी किया जा रहा है.

जाते-जाते यह भी बता दें की कई महीनो से भभुआ-दिलदारनगर के बीच एक रेल रूट की मांग की जा रही थी. अब इस भभुआ-दिलदारनगर रेल रूट को स्वीकृति मिल गई है. अब जल्दी ही इस पर काम भू शुरू कर दिया जायेगा.