त्योहार ख़त्म होंते ही गर्मी छुट्टी की भीड़ बढ़ गई. सभी ट्रेनों में 150 से 200 वेटिंग है. कामगार लोग दिल्ली जाने के लिए तरस रहे है. लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है. विक्रमशिला एक्सप्रेस जो भागलपुर से आनंद विहार के लिए चलती है. इस ट्रेन में भी सीट नहीं मिल रही भागलपुर से दिल्ली जाने वाले लोग इस इंजतार में है की किसी भी ट्रेन में टिकट मिले तो अपने काम पर लौट पाऊं.
रेलवे ने फैसला किया है की भागलपुर से दिल्ली के बीच विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह एक और विक्रमशिला एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का रूट वही होगा जो विक्रमशिला एक्सप्रेस का है. साथ ही समय सारिणी भी वही रहेगी. इसमें स्लीपर कोच की संख्या बढ़ा दी गई है.
आपको बता दे की किसी भी ट्रेन में अगर वेटिंग 450 से अधिक हो जाती है तो उस ट्रेन को क्लोन बना कर चलाया जा सकता है और सामान्य से अधिक फेरे लगाया जा सकता है. इसीलिए विक्रमशिला ट्रेन को अब क्लोन बना कर चलाया जायेगा. जिससे भागलपुर , पटना , आरा , बक्स्सर, कानपूर के यात्रियों को दिल्ली आने जाने के लिए सुविधा मिले.