चार पहिया वाहन की सबसे मनपसंद कंपनी Maruti ने एक बार फिर से मार्केट में राज करने के लिए अपनी एक Maruti Suzuki Ertiga कार को नए मॉडल में लॉन्च किया है. जिसमे कई सारे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए है. जैसे में इस कार में आपको विंडो एसी हीटर, रियर एसी फ्रंट वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, ऑल फोर पावर और वायरलेस इन-कार चार्जर जैसे कई स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए है.
सेफ्टी फीचर्स के लिए भी इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए है. Maruti Ertiga कार में इंजन स्पेसिफिकेशन के लिए 1462cc का 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. वही यह इंजन 86.63 – 101.64bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है.
Maruti Suzuki Ertiga कार एक 7 सीटर कार है. जिसमे 7 लोग आसानी से बैठकर सफ़र का मजा उठा सकते है. मार्केट में यह कार 6 आकर्षक रंग ऑबर्न रेड, मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटेलिक आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मेटेलिक डिग्निटी ब्राउन, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर रंग में उपलब्ध है. वही यह कार फ्यूल के मामले में पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल विकल्प में उपलब्ध है.
Maruti Suzuki Ertiga कार मार्केट में पेट्रोल फ्यूल के मामले में चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है. जबकि सीएनजी फ्यूल के ऑप्शन में इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट उपलब्ध है. वही Maruti Ertiga कार की बेस मॉडल कार मार्केट में 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 13.03 लाख रुपये तक जाती है.