पटना से राजगीर हाईवे: दिसंबर तक पूरा होगा 265 करोड़ का प्रोजेक्ट

पटना से राजगीर तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए चार लेन का एक्सप्रेसवे अब तैयार होने वाला है. इस रूट पर पहले 2 लेन का हाईवे था. लेकिन 2 लेन की सड़क पर्याप्त नहीं थी. इसलिए इसे 4 लेन का बनाया गया है. 265 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा नया फोरलेन हाईवे जल्द ही पूरा होने वाला है. लेटेस्ट खबर के अनुसार यह हाईवे लगभग बनकर तैयार हो गया है. ऐसा माना जा रहा है की यह पटना राजगीर हाईवे परियोजना दिसंबर तक तैयार हो जाएगी. इस रोड के बन जाने से पटना से राजगीर का सफर आसान होगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास 2020 में किया गया था. फिलहाल पटना से राजगीर तक जाने के लिए दो लेन की सड़क है. दो लेन होने के कारण ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है. जाम की समस्या इस रोड पर बनी ही रहती है.

आपको बता दें की पटना राजगीर का यह हाईवे आगे चल कर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) से जुड़ जाएगा. नेशनल हाईवे 30 से कोन्नेक्टिटी के कारण अब से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. चार लेन का यह मार्ग आधुनिक तकनीकों से बनाया जा रहा है. जिन जगहों से यह मार्ग गुजरेगी उनके नाम निचे दिए गए है:
सालेपुर
भेरिया
नरसंडा
उत्तरा
तेलमर
करौटा

पटना राजगीर फोरलेन बनने से गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी सफर का समय घटेगा. आपको बता दें की वर्तमान में पटना से राजगीर पहुंचने में करीब 3 से 4 घंटे लगते हैं लेकिन इस हाईवे के शुरू होने के बाद यह सफर दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा. राजगीर बिहार का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. इस दृष्टिकोण से भी यह हाईवे काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.