कुछ लोग एक बार में सिर्फ एक ही काम करते है और सफल हो जाते है. लेकिन कुछ ऐसे प्रतिभावान लोग होते है जो एक बार में कई काम करने में सक्षम होते है. तो आज हम जानेंगे ऐसी कहानी के बारे में जिसमे एक युवती ने पढाई के साथ-साथ एक सफल बिज़नस का संचालन भी कर दिया.
राजस्थान की शैली बुलचंदानी भी इसी तथ्य का उदाहरण हैं। 2020 में कंपनी की स्थापना करते समय उन्होंने सिर्फ 2000 रुपये का निवेश किया था. लेकिन आज उनकी कंपनी की मूल्यांकन 10 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।
‘द शेल हेयर’ कंपनी के सफलता का रहस्य सिर्फ शैली बुलचंदानी की कड़ी मेहनत है. इस कहानी में एक बात तो सिद्ध हो जाता है कि छोटे निवेश से भी बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं। यह उन सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है जो सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
शैली ने 2020 में ‘द शेल हेयर’ कंपनी की नींव रखी थी। उनका कुल निवेश मात्र 2000 रुपया था. एक सफल उद्योगपति होने के बावजूद शैली अभी आईटी में एमएससी कर रही हैं. आपको बता दें की ‘द शेल हेयर’ कंपनी अपने ग्राहकों को सुपीरियर क्वालिटी वाले हेयर एक्सटेंशन, विग, टॉपर्स, बैंग्स और रंगीन स्ट्रीक्स उपलब्ध कराती है।