बिहार के 8 जिलों में अगले कुछ दिनों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार समस्तीपुर, दरभंगा, राजधानी पटना, अररिया, सुपौल, भागलपुर, पूर्णिया समेत कई जिलों में बारिश का माहौल बनता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मूसलाधार बारिश का माहौल बनने लगा है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिससे दिन के समय उमस भरी गर्मी का अनुभव हो रहा है जबकि रात में ठंडक महसूस की जा रही है.
बिहार में आज के मौसम की जानकारी
अधिकतम तापमान: 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान: दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
वर्षा की संभावना: वर्षा का प्रतिशत 24% तक होने की संभावना है.
आद्रता (Humidity): वातावरण में 63% तक की आद्रता दर्ज की गई है.
बिहार में अभी मौसम कुछ अजीब सा हो गया है दिन के समय तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी का अनुभव होता है. लेकिन रात में तापमान गिरने से ठंडक महसूस होती है. दिन भर आसमान में बादल छाये रहते है. उमस के कारण बारिश का माहौल बन रहा है. ऐसा माना जा रहा है की जल्दी भी बिहार के कुछ जिलों में बारिश होगी. अगर बारिश होती है तो इसी के साथ बिहार में ठण्ड के मौसम की शुरुआत हो जाएगी.