बिहार में मानसून ने पूरी तरह से अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बिहार के सभी पूर्वी जिलों में लगातार दिन रात बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार सूबे के कुल 12 जिलों में मूसलाधार बारिश के येलो अलर्ट जारी कर दिए गए है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.
पटना स्थित मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में दिन-रात भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट अगले कुछ दिनों तक प्रभावी रहेगा किशनगंज , सुपौल, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी जैसे जिलों में मौसम रिपोर्ट के अनुसार अगले 72 घंटे में भारी बारिश के साथ जोरदार ठनका गिरने की बात कही गई है. सभी जिलों का तापमान सामान्य से 5 डिग्री निचे चला गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना, गया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भी काले बादल आयेंगे और सुबह से ही बारिश शुरू रहेगी. राजधानी पटना में उमस वाली गर्मी हो रही है. लेकिन बीच बीच में कई बारिश भी होती रहती है. पटना के हवा में आद्रता की मात्रा 95% से ऊपर चला गया है. वाटर कंटेंट ज्यादा होने से उमस हो रही है.
पटना समेत सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने के आसार है साथ नही दिन और रात के वक्त कई बार हल्की हल्की बारिश होती रहेगी.