बिहार के लिए एयरपोर्ट से जुड़ी कई अच्छी खबरें आई हैं. आम बजट 2025 में केंद्र ने बिहार के लिए खज़ाना खोल दिया है. बिहार के लिए बजट 2025 कई महत्वपूर्ण एलान किये गए है. उन सभी में से बिहार में हवाई यातायात को और विस्तार के लिए भी कई तौह्फे दिए गए है. बिहार के पटना और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा की है. इस विस्तार से बिहार में हवाई यात्रा और भी आसान हो जाएगी. पटना और बिहटा एयरपोर्ट दोनों की क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा. यह विस्तार एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा. इसका मतलब है कि नए एयरपोर्ट भवन और सुविधाएं पूरी तरह से नए तरीके से बनाए जाएंगे.
पटना एयरपोर्ट के अलावा बिहार के बिहटा एयरपोर्ट के बारे में खास बात यह है कि इसका विस्तार भी अब शुरू हो रहा है. बिहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ने से राज्य में और भी अधिक उड़ानों की संभावना बढ़ेगी. बिहार के लोग अब अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी ज्यादा जुड़ सकेंगे. हालाँकि बिहटा एयरपोर्ट अभी चालू नहीं हुआ है लेकिन अब इसके स्टार्ट होने की कवायद काफी तेज कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है की राजधानी पटना , मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर, हाजीपुर, वैशाली समेत कई स्थानों की निर्भरता पटना एयरपोर्ट से ख़त्म होकर बिहटा एयरपोर्ट पर हो जाएगी.
पटना एयरपोर्ट के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. बिहार एयरपोर्ट के खबर में आगे आपको बता दें की पटना एयरपोर्ट पर कई तरह के निर्माण पहले से ही चल रहे है. नए टर्मिनल भवन का निर्माण 1400 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. यह नया टर्मिनल भवन यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट की पुरानी सुविधाएं भी अपग्रेड की जाएंगी. वर्तमान में पटना एयरपोर्ट पर केवल पांच विमानों की पार्किंग की क्षमता है. लेकिन विस्तार के बाद इस क्षमता को बढ़ाया जाएगा. पटना एयरपोर्ट की स्थिति अब और बेहतर होगी.
पटना एयरपोर्ट से कुछ समय पहले यह भी खबर आई थी कि अब पटना एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट भी उड़ेगी. जी हाँ अब ऐसा खबर है की पटना एयरपोर्ट से काठमांडू, सिंगापुर, म्यांमार और बैंकॉक जैसे देशों के लिए भी फ्लाइट सेवाएं शुरू होंगी. इससे राज्य के लोगों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का फायदा मिलेगा। बिहार के विकास के लिए इस एयरपोर्ट विस्तार का बड़ा महत्व है.