बिहार के छपरा, सिवान और देवरिया के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को अब सीट की कोई दिक्कत नहीं होगी. क्योकि इस रूट पर स्पेशल ट्रेन के विस्तार को और बढाया जा रहा है. अगले महीने से त्यौहार का सीजन शुरू हो रहा है. इसलिए अचानक ट्रेन में भीड़ बढ़ने लगेगी. उस वक्त यात्रियों को दिक्कत न हो इसीलिए गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. यह ट्रेन बिहार के कई स्टेशन से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन आगामी 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है और आगामी 27 नवम्बर तक चलने वाली है.
ट्रेन नंबर 05636 अप: ट्रेन का नाम: गुवाहाटी-श्री गंगानगर साप्ताहिक विशेष. यह ट्रेन 2 अक्टूबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक हर बुधवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 05635 डाउन: श्री गंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष, 6 अक्टूबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक हर रविवार को चलेगी.
ट्रेन संख्या 05636 (गुवाहाटी से श्री गंगानगर):
गुवाहाटी से शाम 6:15 बजे, प्रत्येक बुधवार को खुलेगी.
स्टॉपेज : कामाख्या,
न्यू बोंगाईगांव,
कटिहार,
समस्तीपुर,
मुजफ्फरपुर,
हाजीपुर,
छपरा,
सिवान,
भटनी,
देवरिया,
गोरखपुर,
लखनऊ,
कानपुर,
जयपुर
और अंत में श्री गंगानगर
ट्रेन संख्या 05635 डाउन (श्री गंगानगर से गुवाहाटी)
यह ट्रेन श्री गंगानगर से दोपहर 1:20 बजे खुलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलती है.
इस ट्रेन का स्टॉपेज
श्री गंगानगर से खुलने के बाद जयपुर, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार, न्यू बोंगाईगांव, कामाख्या और गुवाहाटी स्टेशन है .