बिहार के रक्सौल, समस्तीपुर और बरौनी से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन

बिहार से तेलंगाना के हैदराबाद जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे बिहार के रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है. आपको बता दें की पहले से इस ट्रेन को जनबरी महीने तक ही चलाया जाना था वहीँ अब खबर आ रही है की अब इस ट्रेन को पुरे 31 मार्च तक चलाया जायेगा. जी हाँ दोस्तों यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रक्सौल, समस्तीपुर और बरौनी से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवा को बढ़ा दिया है. यह सेवा पहले जनवरी 2025 तक ही संचालित की जानी थी लेकिन अब इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है.

  • सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन सिकंदराबाद से चलकर समस्तीपुर, बरौनी और रक्सौल होते हुए अपनी यात्रा पूरी करती है.
  • रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन रक्सौल से शुरू होकर बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचती है.

इस ट्रेन की समय सरणी और रूट कुछ इस प्रकार है

ट्रेन संख्या: 07005
ट्रेन नाम: सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल
रूट: सिकंदराबाद → दुर्ग → रायपुर → बिलासपुर → रायगढ़ → झारसुगड़ा → रांची → बोकारो → धनबाद → चितरंजन → मधुपुर → जसीडीह → झाझा → बरौनी → समस्तीपुर → दरभंगा → जनकपुर → सीतामढ़ी → रक्सौल
समय सारणी:
कब चलेगी: सोमवार को रात 10:00 बजे सिकंदराबाद से
साथ ही तीसरे दिन रक्सौल में पहुच जाएगी.


ट्रेन संख्या: 07006
ट्रेन नाम: रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल
रूट: रक्सौल → सीतामढ़ी → जनकपुर → दरभंगा → समस्तीपुर → बरौनी → झाझा → जसीडीह → मधुपुर → चितरंजन → धनबाद → बोकारो → रांची → झारसुगड़ा → रायगढ़ → बिलासपुर → रायपुर → दुर्ग → सिकंदराबाद
टाइम टेबल:
चलने के दिन: गुरुवार को रक्सौल से
पहुचने के दिन: तीसरे दिन सिकंदराबाद में