बिहार के राजगीर में सबसे पहला रोपवे का प्रचालन चालू हुआ था. लेकिन अब बिहार में अब दूसरा रोपवे बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. जी हाँ दोस्तों बिहार के लखीसराय जिलें में अब सूबे का दूसरा रोपवे बनाया जायेगा. जानकारी के अनुसा हाल ही में राजधानी पटना से आई एक टीम ने लखीसराय में उस जगह का निरीक्षण किया गया जहाँ रोपवे बनाने की बात चल रही है.
बता दें की लखीसराय में पिछले वर्ष ही एक रोपवे बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. उसके बाद एक टीम ने स्थल का निरीक्षण भी किया था. तब से इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा था लेकिन अब फिर से इस परियोजन को एक्टिव किया जा रहा है. लखीसराय के लाली पहाड़ी में रोपवे निर्माण की तैयारियां सरकार के द्वारा तेज कर दी गई हैं.
परियोजना का विवरण
लखीसराय के लाली पहाड़ी में रोपवे बनाने की योजना में अब एक नया अपडेट आ गया है. पटना की एक टीम ने उस स्थल का जाएजा लिया है. अब लोगो में ये उम्मीद जग गई है की रोपवे अब बनेगा. इस रोपवे के निर्माण में करीब 32 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी. लखीसराय में रोपवे बन जाने से यहाँ पर्यटकों को आकर्षित करना और लखीसराय को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना आसान हो जायेगा.
लखीसराय के इस लाली पहाड़ी पर पहले से पुरातात्विक की खुदाई और खोज की जा रही है. कई तरह के अवशेष जो 12 वीं सताव्दी में माने जा रहे है वो मिले है. यही कारण है की इस जगह को को राजकीय स्मारक घोषित किया गया है. यह स्थल पहले से ही पिकनिक मनाने और छुट्टियों के दिन में यहाँ आते है. रोपवे बनने के बाद यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है.
पर्यटक दृष्टिकोण से महत्व
सरकार इस परियोजना को पर्यटक दृष्टिकोण से बेहतर बनाने की कवायद में जुटी है. पटना से आई टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद, उम्मीद है कि इस परियोजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा. उम्मीद यह की जा रही है की इस परियोजना का निर्माण इसी वर्ष के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा.