बिहार स्पेशल ट्रेन न्यूज़: बिहार के पटना समेत कई जिलों से देवघर स्पेशल ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है. मालूम हो की आगामी 22 जुलाई से सावन का महिना शुरू हो रहा है. जिसके कारण बिहार से सभी जिलों से देवघर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इसलिए लिए बिहार में रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए रेलवे विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत पटना एवं गया से मधुपुर के लिए, जयनगर से आसनसोल के लिए और रक्सौल एवं सरायगढ़ से देवघर के लिए 01-01 जोड़ी देवघर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन का नाम: जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल
ट्रेन नंबर: 05597/05598
05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल अप: 23 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी.
05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल डाउन: 24 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगी.
05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल
यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी.
जयनगर से खुलने का समय: 22:00 बजे
देवघर के लिए जसीडीह पहुंच का समय: अगले दिन 09:10 बजे .


05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल डाउन
परिचालन इस दिन होगी: बुधवार, शनिवार एवं सोमवार
आसनसोल से प्रस्थान: 13:00 बजे
जसीडीह : 14:32 बजे (रुकती है)
स्टॉपेज:
दरभंगा
समस्तीपुर
बरौनी
मुंगेर
किउल
झाझा
जसीडीह

ट्रेन का नाम: पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल
03266 गाड़ी संख्या वाली ट्रेन 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी.
पटना से प्रस्थान का समय: 23:10 बजे
जसीडीह पहुचेगी: अगले दिन 04:10 बजे
03265 22 जुलाई से 21 अगस्त तक डेली चलेगी.
मधुपुर से प्रस्थान: 05:00 बजे
जसीडीह का टाइमिंग: 05:45 बजे हिया.
पटना जं. : 12:00 बजे
ट्रेन का मार्ग
मोकामा
किउल
झाझा
जसीडीह

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...