दुसरे राज्य जाने वाले यात्री की भीड़ कम नहीं हो रही है. रिजर्वेशन की प्रतीक्षा सूचि काफी लम्बी हो चुकी है. सभी नियमति ट्रेन की सीट फुल हो चुकी है. इस स्थिति में रेलवे ने कई ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है. पूर्व रेलवे ने भागलपुर के रास्ते चलने वाली कई ट्रेन में भीड़ के कारण एक्स्ट्रा कोच लगाया है. तीन प्रमुख ट्रेनों एक्स्ट्रा कोच लगाये गए है.
भागलपुर-जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेसवे में वातानुकूलित के एक्स्ट्रा कोच लगाये गए है. हालाँकि अगर इन सभी ट्रेन में जनरल बोगी लगाया जाता तो काफी सहूलियत होती लेकिन AC बोगी लगाया गया है. जबकि सबसे ज्यादा भीड़ जनरल बोगी में होती है. गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में एक 3-टियर AC के कोच एक्स्ट्रा लगाये गए है. इसके अलावा मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच और एक 3 tier AC के अतिरिक्त लगाये गए है.
सभी ट्रेन के विवरण निचे दिए गए है:
हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या : 13071 अप और 13172 डाउन
अतिरिक्त बोगी: 1 एसी-3 टियर इकोनामी कोच
एक एसी-2 टियर कोच
Train: 12349/12350
गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस
एक एसी-3 टियर कोच
ट्रेन का नाम : मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या : 13415/13416):
अतिरिक्त कोच: एक एसी-3 टियर कोच
एक स्लीपर क्लास कोच