बिहार में अचानक सस्ता हुआ डीजल और पेट्रोल: कटिहार, पटना, पूर्णिया समेत कई जिलों में कीमतों में गिरावट
बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक गिरावट देखि जा रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में डीजल और पेट्रोल के नए दाम आज सुबह फिक्स हुए तो कई जिलों में रेट में हल्की गिरावट देखि गई. जो लोग अभी अपने वाहन की टंकी फुल करवाने की सोच रहे है उनके लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है. बता दें की कटिहार, पटना, पूर्णिया, और अररिया जैसे जिलों में तेल के दामों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है.
अररिया में आज डीजल का दाम 93.89 रुपये प्रति लीटर है यहाँ कल के 94.29 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 0.40 रुपये कम हुआ है. वहीं, पेट्रोल की कीमत भी 0.43 रुपये की गिरावट के साथ 107.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि कल इसका दाम 107.60 रुपये प्रति लीटर था.
कटिहार में डीजल और पेट्रोल की कीमतें
कटिहार जिले में भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज कटिहार में डीजल की कीमत 93.39 रुपये प्रति लीटर है, कल के 93.90 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 0.51 रुपये कम है. पेट्रोल की कीमत भी 0.55 रुपये की गिरावट के साथ 106.64 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि कल इसका दाम 107.19 रुपये प्रति लीटर था.
पटना में डीजल और पेट्रोल के दाम
आज पटना में डीजल की कीमत 92.10 रुपये प्रति लीटर है जो कल के 92.35 रुपये प्रति लीटर से 0.25 रुपये कम है. पेट्रोल की कीमत भी 0.27 रुपये की गिरावट के साथ 105.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है पटना में कल इसका दाम 105.51 रुपये प्रति लीटर था.
पूर्णिया में डीजल और पेट्रोल के दाम
पूर्णिया जिले में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है. कल के 94.01 रुपये प्रति लीटर से 0.53 रुपये कम है आज पूर्णिया में डीजल की कीमत 93.48 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत कल इसका दाम 107.31 रुपये प्रति लीटर था. 0.58 रुपये की गिरावट के साथ 106.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है.