अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ITBP, CRPF, BSF, और SSB में शानदार अवसर आ गया है. आपको बता दें की देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में विभिन्न पदों पर भर्तियां शुरू हो गई हैं. मिली जानकारी के अनुअर कुल 345 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इस नौकरी में वेतन 2 लाख रुपये तक दिया जा सकता है. जिन उम्मीदवार को इस सरकारी के लिए अप्लाई करना वे आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 14 नवंबर 2024 तक कर सकते है. सभी तरह की आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा.
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये जमा करना होगा. आपको बता दें की महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और भूतपूर्व सैनिकों को कोई शुल्क नहीं देना है. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा, और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा.
आईटीबीपी ने सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर,
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर
मेडिकल ऑफिसर के लिए वैकेंसी निकाली है.
कुल पद: 345 पद:
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड-इन-कमांड) – 5
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) – 176
मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) – 164
सभी पदों के लिए MBBS की डिग्री आवश्यक है.
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: 78,800 से 2,09,200 रुपये
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर: 67,700 से 2,08,700 रुपये
मेडिकल ऑफिसर: 56,100 से 1,77,500 रुपये