बिहार के कुछ जिलों में आज डीजल और पेट्रोल के दाम में उछाल आ गई है. सुबह में ही सभी जगहों पर दाम फिक्स दिया जाता है. ये काम बड़ी तेल कंपनी करती है. अगर देश के सभी महानगर को देखा जाये तो वहां फ़िलहाल डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई गिरावट नहीं आई है. लेकिन बिहार के कुछ जिलों में हल्की गिरावट और कुछ जिलों में दाम बढे भी है. आइये जानते है :
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के भाव में मामूली उछाल हो गई है. आज सोमवार को बिहार के पटना में 35 पैसा पेट्रोल महंगा हो गया है. कल पटना में पेट्रोल 105.18 रूपये प्रति लीटर बिक रहा था वहीँ आज का भाव 105.53 रुपया प्रति लीटर हो गया है. पटना में पिछले 10 दिनों से पेट्रोल के भाव 105.53 से 105.18 के बीच में ऊपर निचे कर रहा है.
वहीँ डीजल की बात करे तो राजधानी पटना में डीजल के भाव में मामूली उछाल आया है. कल का रेट 92.04 ₹/L था जबकि आज सोमवार को 33 पैसे के बढ़ोतरी के साथ 92.37 रुपया प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा सूबे के कुछ जिलें में पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है और कुछ जिलों में भाव स्थिर है. आइये जातने है बिहार के कुछ ऐसे जिले जहाँ डीजल और पेट्रोल के भाव बढे या घटे है:
ये है आज के डीजल के भाव: अररिया में 93.89 रुपये प्रति लीटर की कीमत है. यहाँ 0.05 रुपये बढ़ी है. वहीँ बांका में 93.41 रुपये प्रति लीटर की कीमत है. यहाँ 0.55 रुपये का उछाल आया है. भागलपुर में 93.10 रुपये प्रति लीटर की कीमत है. बक्सर में 93.17 रुपये प्रति लीटर की कीमत . दरभंगा में 92.65 रुपये प्रति लीटर , पूर्वी चंपारण में 93.38 रुपये प्रति लीटर की कीमत 0.22 रुपये बढ़ी है.
ये है आज के पेट्रोल के भाव:
| शहर | कीमत (रुपये/लीटर) | वृद्धि (रुपये) |
|---|---|---|
| अररिया | 107.17 | 0.05 |
| बांका | 106.66 | 0.58 |
| भागलपुर | 106.33 | 0.41 |
| बक्सर | 106.38 | 0.18 |
| दरभंगा | 105.84 | 0.08 |
| पूर्वी चंपारण | 106.61 | 0.21 |