अप्रैल महीने के धमकते ही पुरे भारत समेत बिहार राज्य में भी गर्मी अपना जौहर दिखाने शुरू कर दिए है. अब बिहार के लोगो में गर्मी का मौसम को लेकर सतर्कता को लेकर सोचने लगे है. हालत ऐसी हो गई है की बिहार के कुल 9 जिलों में तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर चला गया है. जैसे-जैसे तापमान में वृद्धि हो रही है राज्य में लू की संभावना बढती जा रही है.

बिहार में कई जिले गर्म हवा और के लू की चपेट में आते दिख रहे है. कई तापमान में काफी वृद्धि हो चुकी है तो किसी जिले में तापमान निचे भी आया है. आपको बता दें की बक्सर जिले का तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है. साथ ही र्णिया, कटिहार, सहरसा, किशनगंज, अररिया, और सुपौल जैसे इलाकों में तापमान में थोड़ी गिरावट देखि जा रही है.

उत्तर पछुआ हवा पुरे राज्य में चल रही है. राजधानी पटना की बात करे तो यहाँ का टेम्परेचर 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है की पटना में रात के समय में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही असमान में बदल छाए रहेंगे.

बिहार में गर्मी की चपेट में आने से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है . अपने स्वास्थ्य और शरीर में आद्रता बनाये रखने की जरुरत है. क्योकि आने वाले दिनों में लू चलने के पूरी संभावना बनी हुई है.

जिलातापमान (डिग्री सेल्सियस)
बक्सर42.2
शेखपुरा42.1
औरंगाबाद41.5
बांका41
खगड़िया40.8
गोपालगंज40.6
भोजपुर40.4
सीवान40.4
नवादा40.3

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...