बिहार का गया मेट्रो ट्रेन : 28 स्टेशन और 36 किलोमीटर लंबा नेटवर्क
बिहार में राजधानी पटना को लगा कर कुल 5 शहरों में मेट्रो ट्रेन परिचालन की कवायद तेज हो गई है. पटना मेट्रो को इसी वर्ष 15 अगस्त से चालू कर देने का लक्ष्य रखा गया है. अब पटना से बाहर निकलकर मेट्रो बिहार के कुल 4 और शहरों में अपना पांव पसार रहा है. आज हम गया जिले की बात करेंगे. गया जिले में भी मेट्रो परिचालन किया जाना है. गया में मेट्रो कनेक्टिविटी को सुगम बनाने के लिए 36 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. गया मेट्रो के परियोजना में दो कॉरिडोर बनाये जा रहे है. आइये बारी बारी से हम दोनों कॉरिडोर के बारे में जानकारी लेते है.
गया मेट्रो पहला कॉरिडोर: पहाड़पुर से लखनपुर
गया मेट्रो का पहला कॉरिडोर पहाड़पुर से लखनपुर तक बनेगा. पहाड़पुर से लखनपुर तक वाली कॉरिडोर की कुल लंबाई 14 किलोमीटर होगी. यह कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा. इसमें एक भी अंडरग्राउंड स्टेशन नहीं बनाये जायेंगे. अगर हम मेट्रो स्टेशन की बात करे तो इसमें कुल 10 स्टेशन शामिल होंगे. इस कॉरिडोर के संचालन के लिए 12 हेक्टेयर भूमि पर डिपो का निर्माण किया जाएगा. रूट कुछ इस प्रकार होंगे.
पहाड़पुर
ब्रह्म वण
बिपार्ड
नैली
अशोक विहार कॉलोनी
श्री विष्णु पद मंदिर
बहोर बीघा
सुरहरी
सिद्धार्थ पुरी कॉलोनी
रसलपुर
लखनपुर
गया मेट्रो दूसरा कॉरिडोर: आईआईएम से रेलवे स्टेशन होते हुए सनसिटी चाकंद तक
यह दूसरा कॉरिडोर गया जिले के आईआईएम से शुरू होकर गया रेलवे स्टेशन होते हुए सनसिटी चाकंद तक जाएगा. इसकी कुल लंबाई 23 किलोमीटर होगी. इसमें 18 स्टेशन बनाए जाएंगे. सभी स्टेशन के नाम निचे दिए गए है:
आईआईएम बोधगया
महाबोधि मंदिर
वास्तु विहार
टेकुना मोड
बीआईटी
एयरपोर्ट
पहाड़पुर
एनवायरमेंटल पार्क
सिकरिया मोड़
गया कॉलेज
जय प्रकाश नगर
गांधी मैदान
गया जंक्शन
बागेश्वरी कॉलोनी
केपी कॉलोनी
नवादा
कंडी
सनसिटी
चलते चलते आपको बता दें की बिहार मेट्रो परियोजना के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है. राइट्स लिमिटेड ने गया मेट्रो के सारी फिजिबिलिटी स्टडी को पूरा कर लिया है. इस परियोजना में सभी स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे.