मौसम विभाग का कहना है की इस वर्ष समय से पहले पुरे देश में मानसून का आगमन होगा. बंगाल की खाड़ी की में ला-नीना की परिस्थिति पैदा हो रही है. जिसके कारण मानसून के स्पीड में थोडा इजाफा हुआ है. सामान्य तौर पर एक जून को केरल में मानसून हिट करती है लेकिन इस वर्ष यह 28 मई के आसपास केरल में मानसून आ जाएगी. इसके अनुसार पुर भारत में समय से पहले मानसून का आगमन होगा.
अगर हम बिहार की बात करें तो बिहार में पिछले वर्ष पूर्णिया जिले होते हुए मानसून का प्रवेश हुआ था. लेकिन इस वर्ष किशनगंज और पूर्णिया जिलें को सबसे पहले मानसून की झलक मिलेगी. फिर वहां से पुरे बिहार में मानसून प्रवेश करेगा. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 13 जून से 18 जून के बीच मानसून की बारिश शुरू होने की प्रबल सम्भावना है.
पटना स्थित मौसम विभाग का यह भी मानना है की इस वर्ष सामान्य से लगभग 106 फिसद बारिश के आसार है. ये बारिश जून से सितम्बर के बिच होगी. इस वर्ष बिहार में 92 सेंटीमीटर वर्षा होने की सम्भावना है जो की सामान्य से 5 सेंटीमीटर ज्यादा है. उम्मीद ये की जा रही है की 13 जून से बिहार में दिन रात की बारिश शुरू हो जाएगी.
वर्तमान में बिहार के भीषण गर्मी पड़ रही है. बक्सर जिले का तापमान 45 डिग्री क्रॉस कर गया है. वहीँ औरंगाबाद में भी 44 डिग्री तापमान है. कुल 19 जिलों में हीट वेव के अलर्ट जारी कर दिए गए है. बिहार में खासकर दक्षिणी इलाकें भीषण उष्ण लहर के चपेट में है. आइये जानते है कुछ महत्वपूर्ण जिले के तापमान के बारे में: