बिहार के शेरपुर-दिघवारा सिक्सलेन पुल के निर्माण में काफी देरी हो रही है और काम काफी धीरे-धीरे हो रहा है. भूमिअधिग्रहण एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. पटना के गंगा नदी पर पटना जिले के शेरपुर से सारण के दिघवारा तक लगभग 14 किमी लम्बा पुल का निर्माण किया जा रहा है. शेरपुर-दिघवारा सिक्सलेन पुल का निर्माण 2026 में होने की संभावना है।
यह पुल पटना रिंग रोड का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और इसकी लंबाई 14.52 किमी है। इस पुल के निर्माण में जमीन अधिग्रहण के समस्याओं का सामना हो रहा है। हाइकोर्ट ने निर्माण को तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस शेरपुर-दिघवारा सिक्सलेन पुल के बन जाने से पटना जिले का सारण जिले से सीधा संपर्क होगा .
आपको बता दें की शेरपुर-दिघवारा सिक्सलेन पुल के निर्माण की लागत 3012 करोड़ रुपये है। इससे सारण, सीवान और गोपालगंज के लोगों को लाभ होगा। निर्माण के बाद उन्हें शीतलपुर, सोनपुर या हाजीपुर की ओर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सारण जिले में कई किसान और जमीन मालिको के बीच मुआवजे को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है. जमीन अधिग्रहण समस्या अक्सर बिहार के विकास में रुकावट बन जाती है.हाइकोर्ट ने निर्माण को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
बिहटा-सरमेरा मार्ग से ट्रैफिक को अतिरिक्त मार्ग मिलेगा और ट्रैफिक जाम से छुटकारा भी मिलेगा. कई किलोमीटर की दुरी कम हो जायेगा. इससे सारण, सीवान और गोपालगंज के लोगों को लाभ होगा। पटना की दूरी सारण से कम हो जाएगी। ऐसा मन जा रहा है की 2026 में आवागमन की संभावना है।