Bajaj कंपनी ने मार्केट में अपनी दबदबा को बनाये रखने के लिए एक बार फिर स्मार्ट लुक में लॉन्च की अपनी Bajaj Platina 110 ABS बाइक जिसकी कीमत भी भारतीय मार्केट में बहुत कम है. स्मार्ट लुक वाली Bajaj Platina 110 ABS बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, डीआरएल्स, डिजिटल ओडोमीटर और एनालॉग रफ़्तार मीटर जैसे कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए गए है.
Bajaj Platina 110 ABS बाइक की इंजन स्पेसिफिकेशन में 115.45 cc का 4 Stroke, Single Cylinder इंजन दिया गया है. जो 7000 rpm पर 8.6 PS की अधिकतम पॉवर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. इंजन के साथ – साथ इस नई बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है. लोगों के सेफ्टी के लिए इस बाइक के दोनों पहिया में सिर्फ ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है.
Bajaj Platina 110 ABS बाइक में 11 L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 70Kmpl की शानदार माईलेज देती है. जबकि Bajaj Platina 110 ABS बाइक की बॉडी टाइप एक Commuter बाइक है. हालाकिं इस बाइक का कर्ब वेट वजन 119 kg है. भारतीय बाजारों में यह ABS वैरिएंट वाली बाइक 3 मनपसंद कलर्स कॉकटेल वाइन रेड,इबोनी ब्लैक और Saffire Blue कलर में उपलब्ध है.
भारतीय बाजारों में Bajaj Platina 110 ABS बाइक की कीमत आम लोगों के बजट में है. भारत की राजधानी दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 80,774 रूपए है. जबकि दिल्ली में ही इस बाइक की ओन रोड कीमत 96,223 रूपए है. मध्यम परिवार के लोगों के लिए Bajaj Platina 110 ABS बाइक सिर्फ 2,770 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है.