कहावत में आपने तो सुने ही होंगे की जिनके परिवार में पहले से ही कोई अच्छे ऑफिसर या अधिकारी होते है. तो परिवार में उनके आने वाले बच्चों भी पढ़ लिखकर अच्छे ऑफिसर या अधिकारी ही बनते है. इसी तरह की एक कहानी आईएएस अनुपमा अंजिली (IAS Anupama Anjali) की परिवार की भी है. जिनके परिवार में भी इनसे पहले इनके पिता भी एक आईएएस अधिकारी थे और दादा जी भी सिविल सर्वेंट के कोई अच्छे ऑफिसर रहे थे.
आईएएस अनुपमा अंजिली दिल्ली की रहने वाली हैं और वही से उन्होंने अपने स्कूलिंग की पढाई भी पूरी की और उसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की फिर इसके बाद उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी हालाकिं उनको UPSC की परीक्षा के पहले अटेम्पट में निराशा हाथ लगी. हालाकिं इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और UPSC की परीक्षा के दुसरे प्रयास में दोगुने जोश के साथ तैयारी की.
नतीजा यह रहा की साल 2017 के यूपीएससी की परीक्षा के दूसरे प्रयास में वह पुरे ऑल इंडिया में 386 वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनकर अपने IAS बनने के सपने को पूरा कर ली. अनुपमा अंजिली को आईएएस की ट्रेनिंग लबासना में पूरी हुई उसके बाद उनको आंध्र प्रदेश में आईएएस अधिकारी का कैडर मिला. हालाकिं उसके बाद साल 2020 में अनुपमा ने अपनी शादी आईएएस ऑफिसर हर्षित कुमार से कर ली.
जिसके बाद उनका ट्रांसफर हरियाणा कैडर में हो गया. जबकि फ़िलहाल अनुपमा इस समय भिवानी में एडीसी के पद पर तैनात हैं. हालाकिं अनुपमा के पिता भी एक आईएएस अधिकारी थे. जो भारत देश के लिए 37 साल तक गवर्नमेंट को अपनी सेवाएं दीं. वही आईएएस अनुपमा अंजिली ने अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति का श्रय अपने पापा को दिया वहीअपने पिता को ही वह फेलियर को सेट बैक न मानते हुए लर्निंग माना. जिसके चलते आज उनको इतना बड़ा मुकाम हासिल हुई है.