बिहार से दिल्ली के ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में बढती भीड़ कर कारण भारतीय रेलवे ने हाल ही में पटना और सहरसा से दिल्ली की ओर दो विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. यह स्पेशल ट्रेन वन वे होगी. मतलब यह की यह ट्रेन सिर्फ बिहार से दिल्ली जाएगी.
सबसे खास बात इस वन वे स्पेशल ट्रेन की यह है की इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए किसी भी यात्री को रिजर्वेशन करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. पूरी ट्रेन जनरल होगी. जहाँ पर भी यात्री को सीट उपलब्ध मिल जाये वह वो बैठ कर यात्रा कर सकते है.
एक ट्रेन पटना से और दूसरी सहरसा से दिल्ली की ओर चलेगी। पहली ट्रेन का नंबर 04039 है और यह सहरसा से नई दिल्ली और दूसरी ट्रेन का नंबर 04035 है और यह पटना से नई दिल्ली जाएगी. आइये जानते है इन ट्रेनों की समय सारणी और रूट.
ट्रेन नाम: सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित वन-वे स्पेशल
ट्रेन नंबर: 04039
यात्रा प्रारंभ: 15 अप्रैल, सुबह 7 बजे
रूट: मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर
कोच की संख्या: साधारण श्रेणी के 20 कोच
ट्रेन नाम: पटना-नई दिल्ली अनारक्षित वन-वे स्पेशल
ट्रेन नंबर: 04035
यात्रा प्रारंभ: रात 9.30 बजे, पटना जं. से
रूट: दानापुर, आरा, बक्सर
नई दिल्ली : अगले दिन, दोपहर 3 बजे, नई दिल्ली