हाल ही में बिहार के गया जिले को कुल 5 वन्दे भारत की सौगात की गई थी. इसी कड़ी में एक अध्याय और जुड़ गई है. अब बिहार के सासाराम और रोहतास के निवासियों के लिए एक शानदार खुशखबरी आई है. जी हाँ बिहार के सासाराम को भी एक वन्दे भारत की सौगात दे दी गई है. अब इस क्षेत्र से भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरेगी. आपको बता दें की सासाराम से कोई नई वन्दे भारत ट्रेन नहीं दी गई है बल्कि पहले से चल रही देवघर वाराणसी वन्दे भारत ट्रेन की स्टॉपेज में सासाराम का भी नाम जोड़ दिया गया है. तो अब देवघर से वाराणसी जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन बिहार के सासाराम में भी रुकेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसका नंबर 22499 और 22500 है, देवघर से वाराणसी के बीच नियमित सेवा प्रदान करेगी अब सासाराम में भी रुकेगी. इस ट्रेन की शुरुआत देवघर से होती है रोजाना 15:15 पर खुलती है. और वाराणसी जंक्शन पर 22:30 बजे पहुच जाती है. इस यात्रा में ट्रेन कुल 7 घंटे 15 मिनट का समय लेती है और छह प्रमुख स्टॉपेज पर रुकती है.
यह ट्रेन सप्ताह के 6 दिन चलती है मंगलवार छोड़ कर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, और रविवार शामिल हैं. ट्रेन देवघर स्टेशन (DGHR) से शुरू होकर 15:15 बजे रवाना होती है. जसीडीह जंक्शन (JSME) पर इसकी आगमन 15:22 बजे होती . इसके बाद ट्रेन क्यूल जंक्शन (KIUL) पर 16:48 बजे पहुंचती है . फिर ट्रेन नवादा (NWD) स्टेशन पर 18:23 बजे पहुंचती है आगे गया जंक्शन (GAYA) पर ट्रेन 19:10 बजे , पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर 21:30 बजे और वाराणसी जंक्शन (BSB) पर 22:30 बजे पहुंचती है . लेकिन अब इस स्टॉपेज में सासाराम का भी नाम जोड़ दिया गया है.