Bihar Weather Report
Bihar Weather Report

बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के अधिकांश जिलों में फिर से तापमान बढ़ने वाला है . लेकिन कुछ ऐसे जिलें भी है जाना अब भी वर्षा के आसार को लेकर अलर्ट जारी है. सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि आंधी-पानी के आसार भी जताए गए है. इसके साथ-साथ बिहार के सात जिलों ऐसे भी है जहाँ चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग का कहना है की राजधानी पटना में मौसम का हाल भी यही है कि आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा बिहार के पूर्वी और उत्तरी जिलों में जैसे की सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में काले बादल का गरजना और फिर मुसलाधार बारिश की संभवना जताई गई है.

यह प्री- मानसून के गतिविधी का असर है. जिसके कारण बिहार के सुपौल में बीते दिन 52.1 मिमी की बारिश दर्ज की गई है. सूबे में सबसे ज्यादा तापमान बक्सर का रहा जो 39.6 डिग्री सेल्सियस है और राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रही. आने वाले 24 घंटे में पटना के तापमान में बृद्धि के आसार है. वहीँ कुछ उत्तरी जिलों में तापमान अभी सामान्य से निचे कायम रहेगा.

आइये जानते है कुछ ऐसे जिले और वहां होने वाले बारिश के बारे में , निचे पूरा लिस्ट दिया गया है :

स्थानवर्षा (मिमी)
सुपौल, बीरपुर44.0
अररिया, नरपतगंज42.2
पूर्वी चंपारण, ढाका24.2
अररिया, सिकटी20.4
फारबिसगंज20.4
दरभंगा, बेनीबाद20.0
किशनगंज, ठाकुरगंज18.4
रोहतास, दिनारा18.2
किशनगंज, टेढागाछ14.8
मधुबनी, झंझारपुर14.6
पूर्णिया12.6

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...