पटना और आरा के बीच मेट्रो सेवा की मांग बढ़ते देख अब राज्य में एक और मेट्रो कॉरिडोर की कवायद शुरू कर दी गई है. यह नया कॉरिडोर पटना मेट्रो का विस्तार होगा. बीते दिन हुई बैठक में यह पता चला की राजधानी पटना के बाद आरा को मेट्रो से जोड़ने की दिशा में अहम कदम उठाया जा रहा है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पटना वाले मेट्रो को बिहार के बिहटा से आरा तक मेट्रो सेवा के विस्तार पर काम शुरू किया जायेगा. लोगो का कहना है पटना मेट्रो को आरा तक चलाया जाये. इससे आरा – दानापुर और पटना के लोगो को राजधानी आने जाने में काफी सहूलियत महसूस होगी. आपको बता दें की वर्तमान में पटना के दो मेट्रो कॉरिडोर पर काम तेज गति से चल रहा है. अब एक और कॉरिडोर की कवायद शुरू कर दी गई है.

खबर मिल रही है की पटना आरा मेट्रो कॉरिडोर लगभग 28 किलोमीटर लंबी होगी . यह 28 किलोमीटर कॉरिडोर पटना दानापुर और आरा के कई क्क्षेत्रो को आपस में कनेक्ट करने का काम करेगी. इसमें 14 स्टेशन शामिल होंगे .सभी के सभी 14 स्टेशन एलिवेटेड होंगे जो जमीन से ऊपर बनाए जायेंगे. इसके लिए जिला आयुक्त ने प्रस्ताव भेज दिया है. हालाँकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन खबरों की माने तो पटना आरा कॉरिडोर निर्माण का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जल्दी ही तैयार की जाएगी.

पटना मेट्रो पहले से ही तेजी से आकार ले रही है और इसके तहत दो प्रमुख मेट्रो कॉरिडोर पर काम जारी है. पहला कॉरिडोर 1 जिसे रेड लाइन कहा जाता है. यह रेड लाइन कॉरिडोर दानापुर कैंट से खेमनीचक तक बिछाया जा रहा है. यह कॉरिडोर पटना जू और पटना जंक्शन होते हुई गुजरेगी. दूसरा कॉरिडोर 2 जिसे ब्लू लाइन के नाम से जाना जायेगा. यह कॉरिडोर पटना जंक्शन से न्यू आईएसबीटी तक बनाया जा रहा है. इन दोनों कॉरिडोर पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह कॉरिडोर पटना के गाँधी मैदान, राजेंद्र नगर होते हुई गुजरेगी.

आपको बात अदेन की पटना मेट्रो योजना में पहले से ही मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर जैसे चार जिलों में मेट्रो परिचालन की स्वीकृति मिल चुकी है. मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर जैसे जिलों में अब मेट्रो परिचालन को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है.