बिहार के मधुबनी जिले में हाल ही में एक अद्भुत खबर सामने आ रही है. मधुबनी जिले में कुछ मछुआरे नदी में मछली पकड़ने गए थे. वे शुरू से ही छोटी – छोटी मछली पकड़ने में व्यस्त थे. वे लगातार अपना जाल फेक कर मछली को पकड़ कर अपने टब में रखते जा रहे थे. जब मछुवारे नदी में आखिरी बार जाल फेका तो उनको वहां पर कुछ अजीब लगने लगा.
वहां नदी में पानी की कुछ ऐसी आकृति बन रही थी की सभी मछुआरे अचंभित होने लगे. उनको लगा यहाँ ऐसा है क्या जो नदी के पानी में ऊपर निचे हो रहा है. यह पूरा वाक्य मधुबनी जिले के झंझारपुर के एक नदी में हो रही है. फिर उन सभी मछुवारे ने आवाज दे कर आसपास के लोगो को बोला लिया.
सभी में काफी मेहनत करके वहां नदी में दो मछली को फसा लिया. जब उन्होंने उन मछली को बाहर निकाला तो वहां उपस्थित सभी लोगो की आँखें खुली की खुली रह गई. उनके जाल में फसी जो मछली थी वो कोई छोटी-मोटी मछली नहीं थी. वह पुरे 125 किलो की मछली थी. लोगो को यकीन नहीं हो रहा है. धीरे-धीरे यह बात पुरे आसपास के क्षेत्रों में फ़ैल गई.
उस मछुवारे के घर पर उस 125 किलो की मछली को देखने के लिए अचानक भारी भीड़ लग गई. हालाँकि किसी ने भी अभी तक उस मछली की पहचान नहीं कर पाई है. कुछ लोगो का कहना है की ये कोई विदेशी मछली है. वर्तमान में उन्होंने उस मछली को अपने टब में रख रखा है. वहां पर लोग लगातार उस भारीभरकम 125 किलो की मछली को देखने के लिए आ रहे है. लेकिन किसी ने भी अभी तक उस मछली की पहचान कर पाया है.