जैसे – जैसे बिहार में पर्व – त्योहारों की सीजन नजदीक आ रही है तो बिहार में स्पेशल ट्रेनों का संचालन की संख्या भी बढ़ती जा रही है. क्योकिं पर्व – त्योहारों की सीजन में ट्रेन में काफी मात्रा मे भीर बढ़ जाती है. कई सारे यात्रियों तो पर्व – त्योहारों की सीजन में ट्रेन की बाथरूम के साइड में खड़े और बैठकर अपने सफ़र का तय पूरा करती है. मगर इसी समस्या को दूर करने के लिए पर्व – त्योहारों से पहले रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है. वही बिहार के गया से पटना आने जाने वाले लोगों को रेलवे ने एक बड़ा तौहफा दिया है. इस बड़ा तौहफा में रेलवे ने बिहार के गया से पटना के लिए 16 सितंबर से एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यह एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक बिहार के गया जंक्शन से पटना जंक्शन तक प्रतिदिन दोनों बगल से चलेगी. जिसकी जानकारी खुद मुख्य जनसम्पर्क के अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है. गया जंक्शन से रोजाना पटना जाने वाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का नाम गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 03656 है. जो आज से ही प्रतिदिन गया से चलकर पटना जंक्शन जाएगी. वही गया जंक्शन से पटना जंक्शन की कुल दुरी 92Km है.
गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की शेड्यूल पर नजर डाले तो यह ट्रेन आज से अपने समय अनुसार गया जंक्शन से प्रतिदिन सुबह के 06.15 बजे खुलेगी और रास्ते में बेला स्टेशन होते हुए जहानाबाद स्टेशन में 07:35 बजे पहुंचेगी फिर वहां से खुलकर तरेगना स्टेशन में यह ट्रेन 08:05 बजे पहुंचेगी और उसके बाद पुनपुन स्टेशन सहित अपनी आखरी स्टोपिज पटना जंक्शन में 09.45 बजे पहुंचेगी. वही यह गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अपने इस सफ़र को पूरा करने में साढ़े 3 घंटे का समय लेंगे.
फिर पटना जंक्शन से वापसी में गया जंक्शन के लिए आने वाली ट्रेन का नाम पटना – गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 03655 है. यह पटना – गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी आज से प्रतिदिन पटना जंक्शन से 10.30 बजे खुलेगी और रास्ते में पुनपुन, तरेगना स्टेशन होते हुए जहानाबाद स्टेशन में 12.46 बजे पहुंचेगी. वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन अपनी अंतिम स्टोपिज गया जंक्शन में दोपहर 13.40 बजे पहुंचेगी. वही पटना – गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से इस सफ़र को पूरा कने में 3 घंटे 10 मिनट का समय लगेंगे.