अगर कुछ करने का जज्बा है तो आपको कोई नहीं रोक सकता है. बस एक ही राज की बात आपको पता होनी चाहिए की जो भी काम आप करना चाहते है उसे जल्दी-से-जल्दी शुरू कर दें. बिलकुल भी देर न करें. जितना देर लगेगा उतना आपके उत्साह का नुकसान होगा. अगर आप नौकरी कर रहे है और कुछ का बिज़नस करना चाहते है तो जल्दी से वो नौकरी को छोड़ कर काम शुरू कर दीजिये. धीरे-धीरे आपको सफलता मिलने लगेगी.
तुला रघुराम ने भी अपने जीवन में कुछ ऐसा ही किया है. एक अच्छे पैकेज पर किसी IT कंपनी में जॉब करते थे. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन एक दिन उनको यह ख्याल आया की अपना खुद का कुछ बिज़नस होना चाहिए. फिर तुला रघुराम ने सोडा का बिज़नस करने का सोचा.
जैसे ही रघुराम ने अपने घर में यह बात कही वैसे ही घर में भूचाल आ गया . सभी लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. सभी नाराज हो गए. उनका मानना था की अगर बिज़नस में असफल हुए तो रघुराम की शादी भी नहीं हो पायेगी. लेकिन रघुराम ने मन ही मन ठान लिया था की जो भी को मै सोडा का बिज़नस ही करूँगा
उन्होंने ने जैसे-तैसे 30 लाख रुपया के पूंजी का इंतजाम किया. इस पूंजी को इकठ्ठा करने के लिए उनको अपनी घर गिरवी रखनी पड़ी थी. लेकिन, रघुनाथ ने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपना बिजनेस सफल बनाया।
सोडा का बिज़नस चल पड़ा और अब तुला रघुराम साल का लाखों रुपया कमाते है.
उनके कंपनी में अभी 100 ज्यादा लोग काम करते है. उनका सोडा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के आसपास जगह के काफी फेमस है. तुला के यह मुकाम हासिल करने में कुल चार से पञ्च वर्ष का समय लग गया. रघुराम अब कई फ्लेवर के सोडा ड्रिंक बनाते है. उनकी मेहनत और निरंतर प्रयासों ने उन्हें बिजनेस दुनिया में सफल बना दिया है। रघुनाथ का उदाहरण बताता है कि मेहनत और संघर्ष से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।