भारतीय रेलवे ने बिहार से सूरत जाने वाली ट्रेन में बदलाव करने जा रही है. फिर से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. छपरा से सूरत जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. वर्तमान में जनरल बोगी में काफी भीड़ होती है. साथ ही अब स्लीपर क्लास में वेटिंग को परमिशन नहीं है तो सभी लोग जनरल कोच में चढ़ जाते है इसीलिए अब अतिरिक्त कोच की जरुरत महसूस हो रही है.

इस ट्रेन में कुल 22 अतिरिक्त कोच लगाये गए है. जिसकी विवरण निचे दी गई है.

कोच का प्रकारसंख्या
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी02
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी06
पेन्ट्रीकार01
शयनयान श्रेणी07
साधारण द्वितीय श्रेणी04
एल.एस.एल.आर.डी.01
जनरेटर सह लगेज यान01
कुल कोच22

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारियों के अनुसार पांच जोड़ी ट्रेन मेल और एक्सप्रेस में ये सभी कोच लगाये जायेंगे. ट्रेनों में कुल 22 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. इन कोचों के जुड़ने से ट्रेन की यात्री क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी. यात्री को खड़े होकर यात्रा नहीं करना होगा.

तारीखसूरत सेछपरा सेपरिवर्तन
15 नवम्बर, 2024सूरत से प्रारंभस्लीपर क्लास- 01 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा
17 नवम्बर, 2024छपरा से प्रारंभस्लीपर के 01 कोच के स्थान पर साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...