रिलायंस जियो ने अपने JioBharat फोन ग्राहकों के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस शानदार प्लान के साथ ग्राहकों को डेली डाटा भी मिलता है और महीने भर फ्री कालिंग भी होती है. जैसा की आपको पता है की वर्तमान में सभी टेलिकॉम कंपनी अपने टेरिफ रेट महंगे कर चुकी है. रिलायंस जियो का 349 वाला प्लान सबसे फेमस है. लेकिन रिलायंस जियो ने कई ऐसे प्लान भी लांच किये है जो काफी सस्ते है. इसी कड़ी में एक नया प्लान लांच हुआ है. जो प्लान ₹123 में उपलब्ध है और इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई सुविधाएं दी जा रही हैं. इस नए प्लान के तहत ग्राहकों को रोजाना 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है. अगर पुरे महीने की बात करे तो कुल 28 दिन में कुल 14 जीबी डाटा का उपयोग किया जा सकेगा. हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी ग्राहकों को 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती रहेगी.
सिर्फ इतना ही नहीं रिलायंस जियो प्लान के अन्य फायदों में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस शामिल हैं. इस प्लान के साथ ही जियो अपने ग्राहकों को JioSaavn, JioCinema, और JioTV की सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है. हालाँकि JioCinema प्रीमियम इस प्लान में शामिल नहीं है लेकिन सामान्य JioCinema का उपयोग किया जा सकता है.
यह प्लान विशेष रूप से JioBharat फोन उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है. जो लोग कम कीमत में अधिक सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए यह प्लान काफी अच्छा होगा. अगर इस रेंज में एयरटेल के प्लानों की बात करें तो ₹100 के प्लान में ₹81.75 का टॉकटाइम मिलता है. 100 और 120 की प्राइस रेंज में एयरटेल के पास कोई खास विकल्प मौजूद नहीं है. 100 वाले रिचार्ज में सिर्फ टॉकटाइम मिलता है इसमें कोई इंटरनेट या फ्री कॉलिंग सुविधा नहीं दी जाती. यह सिर्फ टॉकटाइम वाला पैक है. वहीं एयरटेल का दूसरा प्लान ₹121 का है जिसमें सिर्फ 6 जीबी डाटा मिलता है और इसीकी वैधता 30 दिनों की होती है.