जयनगर मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर और उजियारपुर के इलाकों से पटना के लिए जब से इंटरसिटी को बंद किया गया है. तब से यहाँ के लोगो को बिहार की राजधानी पटना आने जाने के बीच काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर लोग ट्रेन नहीं होने के कारण बस से जाने को मजबूर है. बस की यात्रा काफी थकाव भरा होता है. कई दिनों में लोगो की बीच इस बात की चर्चा थी की इस रूट पर एक ट्रेन होनी चाहिए.
बीते दिन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जयनगर से उधना के बीच एक ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है. इसका रूट जयनगर, मधुबनी, दरभंगा , समस्तीपुर , उजियारपुर, बरौनी होते हुए पटना है और फिर वहां से उधना केलिए जाएगी. इस विशेष ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार 28 मई को जयनगर से उधना के लिए गाड़ी संख्या 09002, जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 28 मई को जयनगर से दोपहर 02:00 बजे प्रस्थान करेगी. आइये जानते है इस ट्रेन के समय सारणी के बारे में:
जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन मुख्य स्टेशन और समय:
- जयनगर से प्रस्थान: 02:00 बजे
- मधुबनी: 02:45 बजे
- दरभंगा: 03:50 बजे
- समस्तीपुर: 05:10 बजे
- बरौनी: 06:50 बजे
- मोकामा: 09:00 बजे
- बख्तियारपुर: 09:35 बजे
- पटना: 10:20 बजे
फिर पटना से निकलकर यह ट्रेन निम्नलिखित जगहों पर जाएगी.
- आरा: 11:25 बजे
- बक्सर: 12:30 बजे
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन: 13:40 बजे