दशहरा पूजा को मूल रूप से दुर्गा पूजा कहा जाता है. यह पूजा बिहार में खूब धूम धाम से मनाया जाता है. वही इस पूजा के तुरंत बाद बिहार के हिन्दू धर्मं का सबसे पवित्र पर्व छठ पर्व भी होता है. इस पवित्र पर्व से पहले बिहार से अन्य राज्यों में जाकर काम करने वाले लोगों अपने घर जरुर आते है. जिससे ट्रेनों में काफी भीर देखने को मिलता है. इसलिए भारतीय रेलवे दशहरा, छठ पूजा से पहले बिहार आने के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही है.
इसी बिच भारतीय रेलवे ने छठ पूजा से पहले दिल्ली से बिहार आने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसकी ट्रेन संख्या 04010 और 04009 है. ट्रेन संख्या 04010 जो छठ पूजा से पहले 29 अक्टूबर, 5 नवंबर और 12 नवंबर को दिल्ली के आनंद विहार से रात के 11:45 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 11 बजे के आस – पास अपने अंतिम स्टोपिज बिहार के जोगबनी जंक्शन पहुँच जाएगी.
वही बिहार के जोगबनी जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के लिए वापसी में जाने वाली ट्रेन की संख्या 04009 है. जो 31 अक्टूबर, 7 नवंबर और 14 नवंबर को सुबह 9:00 बजे बिहार के जोगबनी जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह इसी टाइम में अपने अंतिम स्टोपिज आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली में पहुँच जाएगी.
ट्रेन संख्या 04010 की रूट की बात करे तो यह ट्रेन दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल से खुलने के बाद गाजियाबाद, मुरादाबाद, गोंडा ,बस्ती, गोरखपुर जंक्शन होते हुए बिहार के सिवान ,छपरा, सोनपुर और बरौनी जंक्शन को पार कर बिहार के कटिहार जंक्शन, पूर्णिया जंक्शन और अररिया जंक्शन के माध्यम से अपने अंतिम स्टोपिज बिहार के जोगबनी स्टेशन में पहुँचती है.