बिहार के राजधानी पटना और दानापुर से दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो हो रही है. पिछले महीने दानापुर से बेंगलूरू के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाया गया था. लेकिन अब भीड़ घटने का नाम नहीं ले रही है. इसलिए अब इस पांचो स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधी में विस्तार कर दिया गया है. रेलवे के तरफ से जानकारी मिल रही है की रेलवे ने दानापुर और बेंगलूरू के बीच चलने वाली 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है.
आपको बता दें की बिहार के हजारों की संख्या में लोग काम की तलाश में दक्षिण भारत जाते है. इसीलिए इस रूट पर ट्रेन में काफी भीड़ रहती है. इस लिस्ट में दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल की कुल 5 स्पेशल शामिल है. आइये जानते है इन सभी ट्रेन के समय सारणी और टाइमिंग के बारे में :
पूरा लिस्ट निचे है:
| गाड़ी संख्या | मार्ग | दानापुर से परिचालन तिथि |
|---|---|---|
| 03245 | दानापुर – एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल | 07 अगस्त (बुधवार) |
| 03259 | दानापुर – एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल | 06 अगस्त (मंगलवार) |
| 03251 | दानापुर – एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल | 04 अगस्त (रविवार), 05 अगस्त (सोमवार) |
| 03247 | दानापुर – एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल | 01 अगस्त, 08 अगस्त (गुरुवार) |
| 03241 | दानापुर – एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल | 02 अगस्त, 09 अगस्त (शुक्रवार) |