पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम तेजी से शुरू हो चूका है. इसके मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. हाल ही में इस परियोजना के लिए 115.10 करोड़ रुपये और स्वीकृत किए गए हैं. इस रकम से ट्रैक बिछाने, ट्रेन खरीदने, और स्टेशन पर एस्केलेटर जैसी सुविधाएं लगाने का काम किया जाएगा. पहले यह उम्मीद थी की जाइका से पैसा मिलेगा लेकिन अभी तक पैसे नहीं मिले है. कारन यह की कई साईट पर काम अटका रहा है. लेकिन 115.10 करोड़ रुपये आने के बाद प्रायोरिटी कॉरिडोर को काम अब तेज गति से होने लगा है.
आपको बता दें की पटना मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर लगभग 6.5 किलोमीटर लंबा होगा. इस कॉरिडोर में कुल पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे. ये स्टेशन
मलाही पकड़ी,
खेमनीचक,
भूतनाथ,
जीरोमाइल
न्यू आईएसबीटी .
हालांकि कुछ स्थानों पर काम फंड की कमी के कारण अटका हुआ है. नई राशि मिलने के बाद उम्मीद है कि प्रोजेक्ट की रफ्तार और बढ़ेगी. इस राशि का उपयोग मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक ट्रैक बिछाने और मेट्रो ट्रेन खरीदने में किया जाएगा. स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने का काम किया जायेगा. साथ ही बिजली के बुनियादी ढांचे की तैयारी का काम भी इस बजट से किया जाएगा. अगर सबकुछ योजना के अनुसार चलता रहा,तो मार्च 2025 तक प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद पटना मेट्रो के इस रूट पर मेट्रो ट्रेनें दौड़ना शुरू कर देंगी.