बिहार की राजधानी पटना बिहार वालों के लिए एक ऐसी जगह है जहाँ लोगो का आना जाना लगा ही रहता है. चाहे लोग किसी भी जिले से हो उनको पटना जरुर आना होता है. लेकिन अगर आने जाने के लिए अच्छी रोड न हो तो लोगो के लिए यह एक मुसीबत का काम बन जाता है. वैसे तो सभी जिलों से पटना केलिए अच्छी रूट बनाई गई है लेकिन अभी भी कई रूट पर आधारभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं है. ऐसे में गया जिला से पटना आने जाने वालों के लिए अब सफ़र करना आसान होने वाला है. यह हम इसलिय कह रहे है की गया जिला से पटना के बीच अब एक शानदार 4 लेन का एक्सप्रेसवे तैयार होने वाला है. इस शानदार सड़क के माध्यम से गया से पटना की दूरी अब केवल 80 से 90 मिनट में तय की जा सकेगी.
क्योंकि पटना-गया-डोभी फोर-लेन एक्सप्रेसवे और बाईपास परियोजना के चल रहे काम के आखिरी चरण को पूरा करने का हरी झंडी मिलती दिखाई दे रही है. यह 4 लेन सड़क सिर्फ पटना और गया को ही नहीं बल्कि डोभी को भी जोड़ेगी. इस परियोजना के कम्पलीट हो जाने से बिहार के कुल जिलों पटना, जहानाबाद और गया के बीच कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार यह परियोजना 127 किलोमीटर लंबी है.
पटना -गया – डोभी फोर लेन सड़क के निर्माण में लगभग 5500 करोड़ रुपये का खर्च हो रहा है. यह सड़क कुल तीन जिलो से होकर गुजरेगी. जिसमे पटना में 39 किलोमीटर, जहानाबाद में 29 किलोमीटर और गया में 59 किलोमीटर की दुरी शामिल होगी. यह परियोजना अपने निर्माण के आखिरी चरण में है. इस परियोजना में कई बाईपास और लिंक रोड भी बनाये जा रहे है. जिसमे जहानाबाद बाईपास और पटना बाईपास शामिल है. पटना बाईपास सरिस्ताबाद और नाथूपुर को कनेक्ट करेगी.
इस परियोजना का 90 प्रतिशत से अधिक काम पहले ही पूरा हो चुका है इसके अलावा आपको जानकरी दे दू की अब नत्थुपुर लिंक रोड को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है. नत्थुपुर लिंक के बनने से पटना और गया के बीच यातायात काफी अच्छी हो जाएगी. पटना-गया-डोभी फोर-लेन सड़क परियोजना के पूरा होने से पटना से गया तक की यात्रा जो पहले घंटों में होती थी लेकिन अब सिर्फ 80 से 90 मिनट में पूरी की जा सकेगी.