पटना से देवघर के लिए शानदार वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
अक्सर पटना से देवघर जाने के लिए लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना होता था. लेकिन अब डायरेक्ट वन्दे भारत ट्रेन का प्रस्ताव दिया गया है. अब एक ही दिन में पटना से देवघर और देवघर से पटना की यात्रा हो सकेगी. अब पटना से देवघर तक यात्रियों के लिए शानदार वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. इस वन्दे भारत ट्रेन की सबसे खास बात यह है की यह ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी और सुल्तानगंज में एक प्रमुख स्टॉप होगा. सुल्तानगंज में इसे आधे घंटे तक रोका जाएगा. मतलब यह की सुल्तानगंज में इस वन्दे भारत का आधा घंटा स्टॉप होगा.
पटना से देवघर के बीच यह वंदे भारत एक्सप्रेस निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी: हालांकि अभी रूट फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन यह ट्रेन निम्नलिखित जगह पर जरुर रुकेगी.
पटना जंक्शन
भागलपुर
सुल्तानगंज
देवघर
इस वन्दे भारत ट्रेन के ठहराव और बाकि सुविधा के लिए सुल्तानगंज स्टेशन के विकास की योजना भी जोर पकड़ रही है. रेलवे ने सुल्तानगंज में एक यार्ड बनाने की योजना बनाई है. वंदे भारत एक्सप्रेस में अन्य ट्रेनों की तुलना में किराया थोड़ा अधिक हो सकता है. लेकिन यह वन्दे भारत ट्रेन यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी. ट्रेन में आधुनिक कोच, वाई-फाई, ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट, और आरामदायक सीटों की सुविधा होगी. किराये के विवरण को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. वर्तमान में बिहार में कुल निम्नलिखित वन्दे भारत चल रही है.
वाराणसी देवघर वन्दे भारत :
हावड़ा भागलपुर वन्दे भारत
गया से हावड़ा
पटना टाटा नगर
पटना लखनऊ
रांची वाराणसी
पटना न्यू जलपाईगुड़ी
पटना हावड़ा
पटना रांची