बिहार की राजधानी पटना से कई ट्रेन साउथ इंडिया के तरफ जाती है. इस रूट पर अक्सर खाली सीट नहीं मिलती है. तो अब फिर से तैयोहर का समय आ रहा है. इसीलिए रेलवे ने राजधानी पटना से साबरमती, इंदौर, अहमदाबाद, उधना और बेंगलुरु के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किए हैं. इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करना है. जिन यात्री को सीट नहीं मिल रही है उन यात्रियों को खाली सीट उपलब्ध करवाना है.

पटना से चलने वाली ट्रेनों में किए गए बदलाव

Train Numberगाड़ी नामDayकब तक चलेगी
09026दानापुर-वलसाड स्पेशलप्रत्येक मंगलवार31 दिसंबर 2024
09405साबरमती-पटना स्पेशलप्रत्येक मंगलवार31 दिसंबर 2024
09406पटना-साबरमती स्पेशलप्रत्येक गुरुवार02 जनवरी 2025
09343डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशलप्रत्येक गुरुवार26 दिसंबर 2024
09344पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशलप्रत्येक शुक्रवार27 दिसंबर 2024

उधना-पटना स्पेशल

गाड़ी संख्यागाड़ी नामदिनतिथि तक/तारीख
09045उधना-पटना स्पेशलप्रत्येक शुक्रवार27 दिसंबर 2024
09046पटना-उधना स्पेशलप्रत्येक शनिवार28 दिसंबर 2024
03245दानापुर – एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल28 अगस्त एवं 04 सितंबर28 अगस्त, 04 सितंबर 2024
03246एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल30 अगस्त एवं 06 सितंबर30 अगस्त, 06 सितंबर 2024

पटना-अहमदाबाद स्पेशल

गाड़ी संख्यागाड़ी नामदिनतिथि तक
09493अहमदाबाद-पटना स्पेशलप्रत्येक रविवार29 दिसंबर 2024
09494पटना-अहमदाबाद स्पेशलप्रत्येक मंगलवार31 दिसंबर 2024
09417अहमदाबाद-दानापुर स्पेशलप्रत्येक सोमवार30 दिसंबर 2024
09418दानापुर-अहमदाबाद स्पेशलप्रत्येक मंगलवार31 दिसंबर 2024
09025वलसाड-दानापुर स्पेशलप्रत्येक सोमवार30 दिसंबर 2024
09026दानापुर-वलसाड स्पेशलप्रत्येक मंगलवार31 दिसंबर 2024