भारतीय सेना में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) की पासिंग आउट परेड एक खास और भावनात्मक क्षण है. यह केवल एक सैनिक की मेहनत और समर्पण की कहानी नहीं होती. बल्कि कभी-कभी इसमें जीवन की गहरी भावनाएं भी छिपी होती हैं. ऐसे ही एक भावुक कहानी लद्दाख की रिगजिन चोरोल की है.

बता दे कि रिगजिन चोरोल अपने पति की शहादत के बाद सेना में शामिल होकर अपने पति के सपने को पूरा किया. वही आपको बता दे कि रिगजिन के पति लद्दाख स्काउट्स के राइफलमैन थे. और सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे थे.

लेकिन उनकी ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में मौत हो गई. रिगजिन ने अपने पति के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया और सेना में शामिल होने के लिए कठिन ट्रेनिंग की. 11 महीनों की कठिनाई के बाद उन्होंने OTA की पासिंग आउट परेड में भाग लिया और सफलता हासिल कर अपने पति के सपने को पूरा की.

in Lt Rigzin Chorol Officers Training Academy