भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में काफी समय से मौका नहीं मिल रहे थे. जिसके चलते वह इसी साल अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया है. दिनेश कार्तिक का भारतीय टीम में डेब्यू महेंद्र सिंह धोनी से पहले हुआ था. मगर टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप धोनी के एंट्री होने से दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में बहुत कम मौका दिया जाता था.
हालाकिं धोनी के संन्यास के बाद कार्तिक ने अपने बल्ले से अच्छी बल्लेबाजी करके फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की मगर अब कुछ सालों से दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया जाता है. जिसके चलते दिनेश कार्तिक ने इस साल 2024 में अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर दिया. हालाकिं सन्यास के बाद उन्होंने भारतीय टीम की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI का भी ऐलान कर दिया है.
जिसमें वह भारतीय टीम को 3 बार की ICC विश्वकप दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को बाहर रख भारतीय टीम के ऑलराउंडर जाहिर खान को अपनी प्लेइंग XI में जगह दी है. महेंद्र सिंह धोनी के साथ – साथ उन्होंने अपनी इस बेस्ट भारतीय प्लेइंग XI में गौतम गंभीर और सौरव गांगुली को भी बाहर रखा है. भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के द्वारा यह चुनी की बेस्ट प्लेइंग XI टीम इंडिया के तीनो फ़ॉर्मेट के लिए है.
दिनेश कार्तिक के द्वारा टीम इंडिया की ऑल-टाइम प्लेइंग-11
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान.