देश में आम बजट पेश होने के बाद बिहार के कई जिलों के डीजल और पेट्रोल के रेट में उलटफेर देखने को मिले है. बिहार के बांका, भागलपुर, बक्सर, और गोपालगंज में हाल ही में बजट का असर दिखाई दिया है. इन सभी जिलों में डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी आई है. आइये जानते है इन जिलों में आज का डीजल और पेट्रोल का क्या है रेट और कितना कम हुआ दाम.

बांका:
28 जुलाई को बांका में डीजल का रेट ₹92.74 प्रति लीटर है. इससे एक दन पहले 27 जुलाई को बांका में डीजल का भाव ₹93.41 प्रति लीटर था. यहाँ डीजल के रेट में कुल 67 पैसे की गिरावट हुई है. वहीँ पेट्रोल की बात करे तो यहाँ पेट्रोल का रेट 28 को ₹106.02 प्रति लीटर रहा. 27 जुलाई 2024 को ₹106.58 प्रति लीटर था. इसमें ₹0.56 की कमी आई है.

भागलपुर:
भागलपुर में आज डीजल 92.81 प्रति लीटर मिल रहा है. आज सुबह ही भागलपुर में डीजल के भाव में 52 पैसे की कमी आ गई. कल यहाँ डीजल का रेट ₹93.33 प्रति लीटर था. अब भागलपुर में पेट्रोल का रेट 28 जुलाई 2024 को ₹106.02 प्रति लीटर रहा. 56 पैसे की गिरावट के बाद दाम 106.58 प्रति लीटर से गिरकर 106.2 हो गया है.

बक्सर:
बिहार के बक्सर में आज का डीजल का रेट ₹92.99 प्रति लीटर है. 48 की कमी के साथ कल का रेट ₹93.47 प्रति लीटर था. यहाँ पेट्रोल में भी 51 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल का रेट 28 जुलाई 2024 को ₹106.19 प्रति लीटर रहा है.
गोपालगंज:
गोपालगंज जिले में पेट्रोल का रेट 28 को ₹106.38 प्रति लीटर है. 47 पैसे की कमी है आज. डीजल का रेट ₹93.17 प्रति लीटर रहा है आज, यहाँ डीजल में 44 पैसे की गिरावट आई है.