हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की बरठवान गांव की निवासी दीक्षा शर्मा ने हाल ही में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) की परीक्षा पास कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है. बता दे कि दीक्षा शर्मा का चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. आइये जनते है इनकी सफलता के बारे में…
बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो दीक्षा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा DAV धर्मशाला से प्राप्त की. और इसके बाद द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग योल कैंट से नर्सिंग की पढ़ाई की. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. 6 अगस्त को दीक्षा INHS कल्याणी विशाखापत्तन में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट ज्वाइन करेंगी.
जानकारी के अनुसार दीक्षा मूल रूप से हमरीपुर जिला के भोरंज उपमंडल स्थित बरठवान गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता का बहुत छोटी उम्र में निधन हो गया था. जिससे परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. दीक्षा की मां वीना शर्मा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में कार्यरत हैं.