बिहार के दरभंगा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार में बात बन गई है. कई वर्षो से दरभंगा के शोभन बाईपास के पास वाली जमीन को लेकर दरभंगा AIIMS का निर्माण कार्य अटका हुआ था. लेकिन जैसे ही बजट 2024-25 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस परियोजना का जिक्र किया वैसे ही अब यह फाइनल हो गया है की दरभंगा AIIMS शोभन बाईपास वाली जमीन पर ही बनेगी.
आपको जानकारी के लिए बता दिन की अभी कुछ ही महीने पहले दरभंगा AIIMS के लिए शोभन वाली जमीन के लिए 309 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं . यह राशि दरभंगा AIIMS के निर्माण हेतु 150 एकड़ जमीन पर मिट्टी भराई के लिए निर्धारित की गई है. कई तरह के मतभेद थे लेकिन अब बात पक्की हो गई है. जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के आम बजट में बिहार के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उल्लेख किया है. उन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में हॉस्पिटल, कॉलेज, एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट जैसी परियोजनाएँ शामिल हैं. बिहार को कुल 4 एक्सप्रेसवे की सौगात पहले ही दी जा चुकी है. इसके अलावा जिन जिलों में एयरपोर्ट का काम अटक रहा है उन जिलों में एयरपोर्ट शुरू किया जायेगा.
बिहार का दूसरा AIIMS जो दरभंगा में बनेगा. दरभंगा AIIMS का निर्माण शोभन-एकमी बाईपास के पास ही किया जाएगा. यहाँ पर कई तरह की सुविधा को उपलभ्द करवाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके साथ ही बिजली और पानी की व्यवस्था के साथ-साथ फोर लेन कनेक्टिविटी भी मुहैया करवाई जा रही है.